Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ओमप्रकाश राजभर से भाजपा का गठबंधन होने पर गाजीपुर में कहीं खुशी तो कहीं गम

ओमप्रकाश राजभर से भाजपा का गठबंधन होने पर गाजीपुर में कहीं खुशी तो कहीं गम

शिवकुमार

गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भाजपा में गठबंधन से जिले के सातो विधानसभाओ में कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल है, जिले के सदर विधानसभा, जंगीपुर विधानसभा, जमानियां विधानसभा, जखनियां विधानसभा, सैदपुर विधानसभा और मुहम्‍मादाबाद विधानसभा के भावी विधायक के प्रत्‍याशियो में खुशी की लहर है क्‍योंकि इन विधानसभाओ में राजभर मतदाताओ की संख्‍या निर्णायक है जो किसी भी बाजी को पलट सकता है। इन्‍ही मतदाताओ के बल पर सपा ने इन विधानसभाओ में सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराया था और भाजपा-बसपा का सफाया कर दिया था। गठबंधन की खबर से इन 6 विधानसभाओ में भाजपा के बड़ें नेता गदगद है और अभी से गुणा-गणित में समीकरण बनाकर जनसम्‍पर्क करना शुरू कर दिया है, लेकिन जहूराबाद ऐसी एक मात्र विधानसभा है जहां पर गठबंधन से भाजपाईयो में सियापा छा गया है। क्‍योंकि ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा से विधायक है और गठबंधन के तहत फिर उनको टिकट मिलना तय है। जिसके चलते भाजपा के भावी प्रत्‍याशी कालीचरण राजभर, रामप्रताप सिंह, राजकुमार झाबर, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय आदि एक दर्जन नेताओ के चेहरे धूमिल हो गये है। अब सियासी गलियारो में यह चर्चा है कि गठबंधन के सहारे ओमप्रकाश राजभर हैट्रिक लगा सकते है या नही!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …