Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आध्‍यात्मिक ऊर्जा प्राप्‍त करने के लिए 19 जुलाई को हथिराममठ में प्रवास करेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत- स्‍वामी भवानीनंदनयति जी

आध्‍यात्मिक ऊर्जा प्राप्‍त करने के लिए 19 जुलाई को हथिराममठ में प्रवास करेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत- स्‍वामी भवानीनंदनयति जी

गाजीपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत आध्‍यात्‍मिक ऊर्जा प्राप्‍त करने के लिए 19 जुलाई को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में प्रवास करेंगे। यह जानकारी महंत स्‍वामी भवानीनंदनयति जी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्‍होने बताया कि सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुढि़या माई की कृपा से आध्‍यात्‍मिक ऊर्जा मिलती है। जिसके चलते साधू-संत महामंडलेश्‍वर भी यहां पर प्रवास करते आ रहे हैं। उन्‍होने बताया कि प्रवास के दौरान मोहन भागवत जी चतुर्मास महायज्ञ में पूजापाठ करेंगे इसके बाद नौ ग्रह वाटिका की स्‍थापना कर वृक्ष लगाएंगे। इस अवसर पर अक्षय वट, चंदन, रुद्राक्ष आदि अनेक दुर्लभ प्रजाति के पौधरोपण किये जायेंगे। उन्‍होने बताया कि सन्‍यासी धर्म में विदेश यात्रा, राजनैतिक पद पर कार्य करने की एकदम मनाही है। इसलिए वह कभी भी राजनीति में नही आएंगे और न ही कोई चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा राष्‍ट्रधर्म है। देश को जरुरत पड़ेगी तो वह जान देने लिए सबसे पहले सबसे आगे खड़े रहेंगे। उन्‍होने बताया कि लगभग तीन दशकों से केवल फलाहार का ही सेवन किया है। रोटी, दाल, चावल, सब्‍जी खाये हुए लगभग तीन दशक हो गये हैं। हथियाराम मठ के मठाधीश के लिए बहुत ही कड़े नियम बनाये गये हैं जिसका सअक्षर पालन किया जाता है। उन्‍होने बताया कि श्रीराम ने मानवता के धर्म को अपनाकर पूरे विश्‍व में एक मिसाल प्रस्‍तुत किया है। उन्‍होने बताया कि 20 जुलाई को संघ प्रमुख पूजापाठ के बाद कुछ समाजसेवियों को सम्‍मानित करेंगे और श्रद्धालुओं को सम्‍बोधित भी करेंगे। संघ की ओर से जारी प्रोटोकाल के अनुसार सरसंघचालक डा. मोहन जी भागवत 19 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे वाराणसी लंका कार्यालय से हथियाराम मठ के लिए प्रस्‍थान करेंगे। सवा 11 बजे मठ पर पहुंच कर 11:30 बजे से 12 बजे तक दर्शन-पूजन करेंगे, 12 से 12:30 बजे से स्‍वामी भवानीनंदनयति जी से वार्तालाप करेंगे। इसके बाद भोजन और विश्राम करेंगे। 4 बजे से रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 4:45 पर मंचीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8:30 बजे भोजन कर विश्राम करेंगे। 20 जुलाई को 7:30 बजे प्रात: नौ ग्रह वाटिका पूजन, सवा आठ बजे जलपान कर प्रस्‍थान करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …