Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी के बच्चों ने डस्टबीन बनाकर किया वितरण  

कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी के बच्चों ने डस्टबीन बनाकर किया वितरण  

गाजीपुर। विद्यार्थी जीवन मे स्कूल में अनेक प्रतियोगिता होती रहती है। इसी क्रम में कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी के विद्यार्थियों ने एक नई पहल करके डस्टबीन बना कर वितरण किया ।कोटा ग्लोबल स्कूल की वाइस प्रिंसीपल पुनिता सिंह ने डस्टबिन बितरण प्रतियोगिता का आयोजन किया और  स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की और स्वयं के खर्चो से बच्चों ने डस्टबीन बनाकर स्कूल प्रशासन को सौपा ।तत्पश्चात वाइस प्रिंसिपल पुनिता सिंह ने डस्टबिन को वितरण किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल कोटा ग्लोबल स्कुल बाघी की पुनिता सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि स्वास्थ तब सही रहेगा जब आस पास और समाज में स्वच्छता रहेगी इस लिए प्रत्येक इंसान को अपने घर के कूड़े को कूड़ेदान में रखर एक जगह फेंकना चाहिए ताकि बीमारी ना फैले जब हम सब मिलकर इस जागरण अभियान को चलाएंगे तो गंदगी मुक्त समाज का निर्माण होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …