गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने रविवार को शहर के काजी मंडी इलाके में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में कई बात का 101 वां संस्करण सुना।कार्यक्रम के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाकि प्रधानमंत्री ने मन की बात के 101 वें संस्करण में युवा संगमम पर विचार रखा और युवा संगमम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं से सोशल मीडिया के जरिये अपने अनुभव और विचार साझा करने का सुझाव दिया।एमएलसी ने कहाकि पीएम ने आज के संस्करण में युवाओं को देश की विविध संस्कृतियों से घुलने मिलने का संदेश दिया। मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनता से संवाद किया।इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे लोगों की समस्याएं सुनी,और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अफसरों को दिए।इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने एक दिव्यांग को ट्राई साईकिल भी प्रदान की।जन संवाद के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने अफसरों को स्वास्थ्य,बिजली,पेयजल और सड़क सम्बन्धी समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनन्द मिश्रा से गाजीपुर मेडिकल कालेज के बाबत जानकारी ली।एमएलसी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं,मेडिकल उपकरणों,परीक्षण मशीनों के बाबत भी जानकारी ली।इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा से जनसमस्याओं,और जनकल्याणकारी योजनाओं,विकास कार्यो के बाबत जानकारी ली।एमएलसी ने एसडीएम से जनसमस्याओं के समाधान और जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।इस मौके पर तमाम जिला पंचायत सदस्य,कई ब्लॉक प्रमुख,बीडीसी सदस्य,ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …