Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तय हुआ आलू भंडारण का किराया, अब 260 रुपया प्रति कुंतल होगा किराया

तय हुआ आलू भंडारण का किराया, अब 260 रुपया प्रति कुंतल होगा किराया

गाजीपुर। बहुप्रतीक्षित आलू भंडारण का किराया मंगलवार को  प्रशासन ने निश्चित कर दिया। अब किसानों को प्रति कुंतल 260 रुपये तय किया। इसमें लोडिंग-अनलोडिंग भी शामिल है। 260 रुपये प्रति कुंतल के अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं देना होगा। किसानों ने इस वर्ष कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा किराए में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। किसानों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने द्विपक्षीय बैठक बुलाई थी।पहली बैठक जिला उद्यान अधिकारी के तैयारी में न आने से स्थगित कर दी गई थी।तब 5 मई को बैठक बुलाई थी। पांच मई को अपर जिलाधिकारी की अनुपलब्धता के कारण बैठक नहीं हो पाई थी। आज हुई बैठक में सभी पक्ष पूरी तैयारी से आए थे। कोल्ड स्टोरेज मालिकों की ओर से बढ़ती महंगाई और इसके रख रखाव में आने वाले खर्च का हवाला दिया गया। किसानों का तर्क था कि बगैर किसी सहमति के कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन किराए में वृद्धि कर प्रति वर्ष केवल प्रशासन को सूचना दे देता है और वही किराया वसूल किया जाता है। प्रशासन और किसानों की किसी भूमिका को स्वीकार नहीं करता है। बैठक के दौरान अन्य जनपदों के आलू भंडारण किराए पर भी चर्चा हुई।अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी एके सिंह ने निश्चित किया कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए 260 रुपया प्रति कुंतल किराया होगा।इसमें सभी देय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।किसानों ने प्रत्येक स्टोर पर इसका बोर्ड लगवाने की मांग रखी। जिसे स्वीकार करते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने इसे तत्काल कराने की स्वीकारोक्ति दी। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दूबे, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र कुमार राय,मानवेंद्र राय,सहनू भाई, किसान संघर्ष समिति की ओर से सुरेश प्रधान, धनंजय राय, इंद्रासन राय,मनोज राय डब्लू, राजेश राय, राम औतार राय थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …