गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बध्द गोपीनाथ पीजी कॉलेज में इस सत्र में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। अगर कोई छात्र प्रवेश लेना चाहता है तो वह इस सत्र में कालेज से फार्म प्राप्त कर सीधे प्रवेश ले सकता है। यह जानकारी देते हुए गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्या डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि सभी कक्षाओं में सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। गोपीनाथ पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.काम, एमए, एमएससी आदि में प्रवेश लिया जा सकता है। जिन छात्र छात्राओं को किसी भी कोर्स में प्रवेश लेना हो वह गोपीनाथ पीजी कॉलेज, देवली से बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.काम, बीबीए के अतिरिक्त ग्यारह विषयों (अर्थशास्त्र, उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, मध्य इतिहास) से एमए व पांच विषयों से एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान) में प्रवेश ले सकता है। इसके अतिरिक्त डीएलएड, बीएड, एमएड कोर्स भी कालेज पर उपल्ब्ध है। गोपीनाथ पीजी कालेज में छात्राओं के लिए वाहन सुविधा (कालेज बस) भी उपलब्ध है। साथ ही हरे-भरे कालेज परिसर में वाई-फाई व कैंटीन, लाइब्रेरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
