गाजीपुर। आदर्श बौद्ध इंटर कालेज छावनी लाइन कि छात्रा स्मृति विश्वकर्मा पुत्री अजय विश्वकर्मा निवासी कलौता, छावनी लाइन ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित हाईस्कूल के परिणाम मे पूर्णांक 600 मे से 580 अंक अर्जित कर जिले मे विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है। मनोज देवी पत्नी अजय विश्वकर्मा कि मात्र दो पुत्रियां है। जिनमें स्मृति छोटी है। अजय विश्वकर्मा पंचायत राज विभाग मे कर्मचारी है। जबकि माँ मनोज देवी एक सिधी सादी घरेलू महिला है।
