Breaking News
Home / अपराध / आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

गाजीपुर। जमानियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मतसा बाड़ में बीती रात आग लगने के कारण लाखों का सामान जल कर खाक हो गये जिससे पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। बीती रात करी‍ब 10 बजे संदीप यादव, श्‍याम बहादुर यादव, रिंकू देवी, रेशमा यादव की झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते झोपड़ी में रखा आठ कुंतल गेहूं, चावल, चना, अरहर, सरसो और गृहस्‍थी के लाख रुपये के सामान जल गये। संदीप यादव का 20 हजार नगद, गहना, सिलाई मशीन, मोटर साइकिल आदि सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव ने बताया कि इस घटना की सूचना तहसीलदार जमानियां को दी गयी थी लेकिन अभी तक मौके पर कोई कर्मचारी नही पहुंचा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …