गाजीपुर। अंबेडकर पार्क लंका के संरक्षक एवं निर्माणकर्ता बुद्धलीन पूर्व खंड विकास अधिकारी बचई राम समाजसेवी का आज निधन हो गया। बचई राम 86 वर्ष, निवासी धुंधपुर सैदपुर जो गाजीपुर नगर के मोहनपुरवां में मकान बनाकर रहते थे, उन्होने आजीवन गरीबो, असहायो की मदद की, अनुसूचित जाति और पिछड़ो के आरक्षण को शत-प्रतिशत लागू कराने में प्रयासरत रहते थे। बचई राम गर्वमेंट इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री तथा 10 साल तक जिलाध्यक्ष थे, उन्होने जीवन पर्यन्त अध्यन और अंबेडकर के संदेशो को समाज में फैलाकर जागरूकता का संदेश दिया। जीते समय मानवता का श्रेष्ठ परिचय देते हुए अपने शरीर को बीएचयू मेडिकल कालेज के छात्रो को दान दे दिया था। उनके निधन पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, डॉ. बीएस कुशवंशी, बसपा नेता मनोज विद्रोही, ज्ञानचंद्र भारती आदि लोगो ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …