गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में भीमराव अंबेडकर, भारतीय संविधान एवं जलियांवाला बाग नरसंहार विषय पर क्विज कंपटीशन संपन्न हुआ | उक्त कंपटीशन में कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया | प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय ने कहा कि इस प्रकार के क्विज के आयोजन की वजह से बच्चों का मानसिक विकास एवं जिस भी विषय से संबंधित क्विज कंपटीशन होता है उस विशेष पर बच्चों की पकड़ काफी मजबूत हो जाती है | उन्होंने बताया कि हमने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती थी भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में भी हम सब डॉ भीमराव अंबेडकर को जानते हैं| उक्त प्रतियोगिता में अनुज कुशवाहा कक्षा 6, अभिजीत राय कक्षा 6, आदित्य तिवारी कक्षा 6, अन्नया यादव कक्षा 6, गुंजन यादव कक्षा 6, वंश राज ओझा कक्षा 7, अंशिका राय कक्षा 7, आराध्या राय कक्षा 7, रिया गुप्ता कक्षा 8, अंश राय कक्षा 8, खुशी मौर्य कक्षा 8, एवं रिशिका यादव कक्षा 8 उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता घोषित हुए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न, विजयी छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …