Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर 12 साल पूरा होने पर शिक्षक व छात्र हुए सम्‍मानित

सनबीम स्कूल गाजीपुर 12 साल पूरा होने पर शिक्षक व छात्र हुए सम्‍मानित

सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में शनिवार को प्रतिभाशाली छात्रों को उनके अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन कार्यकम के तहत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमन्त राव बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर, विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह तथा डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,  स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी उपस्थित रहे। सनबीम स्कूल, गाजीपुर अपना  बारह सफल वर्ष पूरा करते हुए गाजीपुर में शिक्षा की एक नई मिसाल पेश करता हुआ जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर एवं विकासोन्नोमुखी  बनाता है।समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व गणेश वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन मिस खुशबु के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आर्गनाइजेशन मिस सरोन जालान,  मिस तहसीन आब्दि, मिस अमीना सिद्दकी, मिस सानिया,  मिस सिदरा, मिस सुभ्दा और श्री अभिषेक सिंह ने किया। अवार्ड सेरेमनी की शुरूआत प्रधानाचार्या की वार्षिक रिपोर्ट के द्वारा हुई, इस कार्यक्रम में प्रथम  रैंक, द्वितीय रैंक, तृतीय रैंक का अवार्ड सभी क्लॉस के बच्चों को दिया गया। जिसमें ग्रैण्ड मास्टर, लुमिनियर, ब्लाक आॅलराउंडर, 100 प्रतिशत उपस्थिति, जनरल प्रोफिसिएन्सि, बेस्ट क्लास, क्लास आलराउंडर, बेस्ट हाउस, स्काॅलरशिप, बेस्ट टीचर और आॅफिस स्टाॅफ अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमन्त राव बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम को देख अत्यन्त भाव विभोर हुए और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्होंने अपार हर्ष महसूस करते हुए  छात्रों एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर जीवन के हर पड़ाव पर निरन्तर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, उपप्रधानाचार्या, समस्त ब्लाॅक इंचार्ज एवं समस्त कर्मचारी गण  उपस्थित रहें। तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के उपस्थिति में डीएम ने किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका …