Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी से मिलीं सपरिवार जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, गाजीपुर की सियासत गरमाई  

सीएम योगी से मिलीं सपरिवार जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, गाजीपुर की सियासत गरमाई  

शिवकुमार

गाजीपुर। जनपद में बदलते रानीतिक परिवेश के क्रम में रविवार की शाम को जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह सपरिवार मुख्‍यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिलीं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जिले के राजनीति व विकास के विभिन्‍न मुद्देा पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह व भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल से वार्ता किया। वार्ता के संदर्भ में पंकज सिंह चंचल ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि विभिन्‍न मुद्दो पर सीएम योगी से विचार-विमर्श हुआ। मुख्‍यमंत्री ने विंदुवार हमलोगो को कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्‍होने बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर और जनपद के विकास के लिए आठ प्रस्‍ताव सीएम योगी को हमने दिया जिसमें गाजीपुर नगर के ऐतिहासिक पर्यटन धार्मिक व अध्‍यात्मिक स्‍थल पहाड़खां के पोखरा के सुंदरीकरण के संदर्भ में, जिला पंचायत गाजीपुर में आसुलिपिक राजस्‍व निरीक्षक कर समाहर्ता, दितीय श्रेणी लिपिक सुरक्षा गार्ड के कुल 24 पद खाली है जिसके चलते राजस्‍व वसूली में काफी परेशानी हो रही है, हमने इन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुमति मांगी है। जनपद के युवाओ के खेलकूद क्षेत्र में समुचित विकास एवं सवर्धन हेतु स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स की आवश्‍यकता है जिसकी स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍ताव दिया गया है। जिला पंचायत गाजीपुर का कार्यालय 100 वर्ष से ऊपर हो गया है, पुराने भवन के जगह पर पांच मंजिला आधुनिक इमारत, 60 दुकाने बनाने की अनुमति के साथ ही जिला पंचायत गाजीपुर की वाराणसी हाईवे पर शहर पर स्थित 9 बीघा जमीन पर रेस्‍ट एरिया के साथ तहसीली स्‍कूल में शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण का प्रस्‍ताव दिया गया है। उन्‍होने कहा कि प्राथमिक तथा माध्‍यमिक विद्यालयो में शारीरिक शिक्षको की तैनाती का मांग किया गया है। विकास खंड सैदपुर में औडि़हार स्थित वाराह धाम के सुंदरीकरण का भी प्रस्‍ताव दिया गया है। जिला पंयायत गाजीपुर में अकेंद्रीय संक्राम्‍य संवर्ग के अंतर्गत कुल 19 पद कई वर्षो से रिक्‍त चल रहा है जिसके चलते राजस्‍व प्रभावित हो रहा है नियुक्ति की मांग की गयी है। इसके अलावा करण्‍डा ब्‍लाक में चोचकपुर पंप कैलाल नगर के दक्षिण पटरी पर जमुआव से लीलापुर तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य का प्रस्‍ताव, बंदी पट्टी से जमुआव बंधे के दक्षिण तरफ बोल्‍डर-पीचिंग एवं बंधे पर सड़क निर्माण का कार्य, चोचकपुर परैना नहर के अवशेष भाग का पक्‍कीकरण के कार्य का प्रस्ताव दिया गया है। पंकज सिंह ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने सभी प्रस्‍तावो को स्‍वीकार करते हुए कहा कि जल्‍द ही इस पर स्‍वीकृति प्रदान कर दी जायेगी। उन्‍होने बताया कि सीएम योगी ने आदेश दिया कि तत्‍काल आपलोग चुनाव के लिए युद्धस्‍तर पर लग जाइये। भाजपा के उम्‍मीदवारो को जीताने के लिए हर संभव प्रयास करीये। सीएम योगी से सपना सिंह सपरिवार मिलने की खबर से गाजीपुर की सियासत एक बार फिर से गरमा गयी है, निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है, अब देखना है कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह किस तरह से विपक्षी दलो और अपने पार्टी के अंदर विरोधियो से निपटती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …