गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित बुढ़िया माई दरबार में नवरात्रि पर्यंत दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सिद्धपीठ हथियाराम मठ के समीप स्थित गांव पर परसपुर के नौजवानों द्वारा नवरात्रि के एक दिन पूर्व से अब तक लगातार की जा रही साफ सफाई व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। गौरतलब हो कि अध्यात्म जगत में एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित 750 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम की अधिष्ठात्री वृद्धांबिका देवी (बुढ़िया माई) के दरबार में नवरात्रि के साथ ही वर्ष पर्यंत लोगों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि के एक दिन पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में परसपुर बुढ़ानपुर के दर्जनों नवयुवकों द्वारा सिद्धपीठ पर पहुंचकर सिद्ध पीठ के विशाल प्रांगण में पूरी तरह साफ सफाई की गई। वहीं मंगलवार सप्तमी के सुबह ही लगभग 2 दर्जन से अधिक संख्या में नवयुवकों ने पुनः पहुंचकर लगभग 7 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले मठ परिसर के कोने कोने में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। इस दौरान युवकों द्वारा झाड़ू फावड़ा कूड़ा उठाने के लिए बोरी इत्यादि सब अपने साथ लाया गया था। जहां से आज सप्तमी के दिन पूरा मंदिर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर नवयुवकों का नेतृत्व कर रहे सुरेश सिंह ने बताया कि बुढ़िया माई दर्शन के लिए नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जिससे थोड़ी बहुत गंदगी भी स्वभाविक है। ऐसे में साफ सफाई करना सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है। इसे देखते हुए हम लोगों ने सिद्धपीठ पर साफ सफाई का अभियान चलाया है। जो अनवरत समय-समय पर जारी रहेगा। मंदिर पुजारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर का पूजा स्थल या मंदिर अगर गंदा रहता है, तो आपके द्वारा की गई पूजा सफल नहीं मानी जाती है। क्योंकि पूजा घर बहुत की पवित्र स्थल माना जाता है इसलिए भी इस स्थान की साफ-सफाई करना जरूरी होता है। ऐसे में सिद्धपीठ परिसर की सफाई करने वाले नौजवानों पर बुढ़िया माई की विशेष कृपा बनी रहेगी। साफ सफाई करने वालों में प्रमुख रूप से हरिशंकर पांडेय, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, शिव प्रताप सिंह, राधेश्याम, अभिषेक सिंह बंटी, रजनीकांत पांडेय, श्रवण गुप्ता, रणधीर सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह, बजरंगी मोदनवाल, दीपक जायसवाल, संजय, शिवराज पांडेय, सूरज, गोलू, अनुज, पवन, अमरजीत, प्रशांत, जमशेद, प्रियांशु, कृष्णा सिंह, शिवम पांडेय, शुभम पाण्डेय, चिराग गोंड, व शाश्वत सिंह “शुभ” शामिल रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …