गाजीपुर। डा. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय झोटारी जलालाबाद दुल्लहपुर के संस्थापक लालजी यादव ने समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव को बधाई दी है। लालजी यादव ने कहा कि युवा लोकगीत गायकों के बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव प्रेरणाश्रोत हैं। काशीनाथ यादव का जन्म एक निर्धन किसान परिवार में हुआ था। विद्यार्थी जीवन में अनेक कठिनाइयों को सहते हुए भी उन्होने सतीश चंद्र डिग्री कालेज बलिया से बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। इसके बाद अपने काका के सलाह पर लोकगीत गाने लगे। इनके लोकगीत में शोषित, वंचित समाज और आरक्षण की आवाज से कुछ ही समय में काशीनाथ यादव बिरहा जगत में काफी लोकप्रिय हो गये। उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर बसपा के संस्थापक कांशीराम ने उन्हे बुलाकर एमएलसी बनाया। इसके बाद नेताजी मुलायम सिंह ने काशीनाथ यादव को दो बार समाजावादी पार्टी से एमएलसी बनाया। अभी हाल के दिनों में इनके द्वारा गाये गीत छोटे नेताजी और मुलायम सिंह की आरती काफी लोकप्रिय हुई है। इन्होने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नही होती है। विकट परिस्थितियों में ही विकास होता है। अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद के प्रबंधक अनिल यादव ने भी पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव को बधाई दी है।