Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नवागत अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार, नगर के पावरहाउसो का किया निरीक्षण

नवागत अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार, नगर के पावरहाउसो का किया निरीक्षण

गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड द्युतीय आमघाट में अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किए। पहले इनके जगह पर संजय सिंह थे जिनका तबादला मिर्जापुर मंडल में पिछले दिनों हो गया था,जिनके जगह पर इनकी न्युक्ति हुई है। इनका इससे पहले प्रयागराज में तैनाती थी। पत्रकार वार्ता में अधिशासी अभियन्ता ने बताया की मेरी पहली प्राथमिकता आम उपभोक्ताओं के लिए होगी समय से बिल सही से बिल निर्गत करवाना,निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करना,मोहल्ला एवम गांव में विद्युत विभाग के तरफ से कैंप लगाकर लोगो की समस्या सुनकर तत्काल समाधान करने के साथ ही साथ राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए टीम गठित करके कटिया मारो एवम विद्युत चोरों के खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा जो भी गलत तरीके से विद्युत उपभोग करते हुए पाए जायेगे उनके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप आरसी भेजकर वसूल की जायेगी। वही नगर क्षेत्र में जितने भी पोल,तार,ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त है उसको बदलने के लिए रिवैम्ड योजना के तहत मोंटी कार्लो द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं ताकि नगर की विद्युत व्यवस्था में कोई कमी न हो। वही ग्रीष्म कालीन ऋतु को देखते हुवे नगर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए  4 टाली ट्रांसफार्मर की बेवस्था के साथ ही साथ विद्युत आयल,ट्रांसफार्मर लग सहित सभी उपकरण रख लिया गया है ताकि विद्युत सप्लाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, वही सभी अवर अभियंता, गैंग,संविदा कर्मी,मीटर रीडर को मार्च माह को देखते हुवे राजस्व वसूली के लिए फील्ड में लगा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके।प्रकाशनगर,पीरनगर, रौजा, लोटन इमली पावर हाउस का निरीक्षण भी किए जिसमे रख रखाव,गैंग वालो की ड्यूटी की जानकारी लिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

टाउन नेशनल इंटर कालेज सैदपुर में 13 मई को होगा एथलेटिक्स खिलाडि़यों का ट्रायल

गाजीपुर। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में 6ठीं बालक/बालिका अंडर 18 यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में …