शिवकुमार
गाजीपुर। पीएम मोदी के विजन नवजवानों को स्वरोजगार अपनाने की दिशा में अतुल आटो लिमिटेड इंडिया ने गाजीपुर के बेरोजगार नौजवानों के लिए द हिंद ऑटो सेल्स रौजा गाजीपुर के शोरुम में थ्री व्हीलर आटो की पूरी रेंज उपलब्ध करायी है। अतुल आटो डीजल, सीएनजी, और इलेक्ट्रिक तीनों श्रेणी में द हिंद ऑटो सेल्स पर उपलब्ध है। अतुल आटो लिमिटेड के डीजीएम मनोज जोशी और एरिया मैनेजर मानस त्रिपाठी ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य है कि हर नौजवान नौकरी के पीछे न भागे, खुद का रोजगार अपनाकर और मालिक बनें। हम नौकर नहीं मालिक पैदा करते हैं। इसी क्रम में अतुल आटो लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता द हिंद ऑटो सेल्स रौजा गाजीपुर है। हमारा थ्री व्हीलर आटो बहुत ही मजबूत बॉडी और कम मेंटेनेंस, अच्छे माईलेज व वारंटी के साथ उपलब्ध है। इस आटो से बेरोजगार नव जवान सवारी के साथ-साथ सामान की ढुलाई भी कर सकते हैा। द हिंद ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर रिशु भाई ने बताया कि अतुल आटो थ्री व्हीलर के सभी श्रेणी के वाहन हमारे एजेंसी में उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि हम अच्छी सर्विस ग्राहकों को उपलब्ध करायें। जनपद में कही भी ब्रेक डाउन हो तो उन्हे तत्काल सर्विस पहुंचायी जायेगी। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स तथा विभिन्न माडलों पर फ्री सर्विस उपलब्ध है। रिशु भाई ने बताया कि थ्री व्हीलर आटो खरीदने के लिए आकर्षक फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। बहुत ही कम किस्तों पर ग्राहकों को आटो उपलब्ध होगा।