Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीद इंटर कालेज जखनियां में फर्जी आईडी पर परीक्षा दे रहें सात छात्रों को तहसीलदार ने किया परीक्षा से बाहर

शहीद इंटर कालेज जखनियां में फर्जी आईडी पर परीक्षा दे रहें सात छात्रों को तहसीलदार ने किया परीक्षा से बाहर

गाजीपुर । जखनिया कस्बा स्थित  शहीद इंटर कॉलेज जखनिया में शुक्रवार को दूसरी पाली में अंग्रेजी की  परीक्षा मे  पेपर शुरू होते वक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार राम जी ने जाच के दौरान   परीक्षार्थियों का आधार कार्ड मिलान करने लगे । जिस पर 7 परीक्षार्थियों का आधार कार्ड मुंबई, आजमगढ़ ,चंदौली ,और बिहार का पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया । परीक्षा से रोके जाने पर परीक्षार्थी ने  भुडकुडा कोतवाली पहुंच कर परीक्षा से बाहर निकालने जाने की बात प्रभारी निरीक्षका से कहीं।  उन्होंने पुलिस कर्मियों को तत्काल विद्यालय पर भेजकर मामले की जानकारी ली ।परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि 5 छात्र श्री राम शरण नगदू इंटर कॉलेज मर्दानपुर गुरैनी ,से फार्म भरे थे और 2 छात्र श्री मुन्नर इंटर कॉलेज  सदरजहापुर से फार्म भरे थे ।जिनका परीक्षा केन्द्र शहीद इटर कॉलेज जखनिया पर आया हुआ था। अन्य  पेपरों की परीक्षाएं इन्होंने दी लेकिन सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पकडे जाने पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया। तहसीलदार जखनियां ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि आधार कार्ड मिलान मे भिन्न पाए जाने से परीक्षा देने से वंचित किया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …