Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धूमधाम से मना लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर का वार्षिकोत्सव, बच्चों के बनाए मॉडल से अतिथि हुए गदगद

धूमधाम से मना लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर का वार्षिकोत्सव, बच्चों के बनाए मॉडल से अतिथि हुए गदगद

गाजीपुर। रायपुर बहरियाबाद स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव संस्कृति 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूरे कार्यक्रम में सबसे शानदार और आकर्षण का केंद्र  का केंद्र स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को पूर्ण रूप से बना दिया था। सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि हंपी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर समेत राजस्थान का किला, मुंबई का इंडिया गेट, सिद्धि विनायक मंदिर, वृंदावन का प्रेम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार, हवा महल, आगरा का ताज महल, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, क्रांतिकारियों के शवों को दर्शाता हुआ जलियांवाला बाग, जम्मू कश्मीर के अमरनाथ धाम समेत वैष्णो देवी की गुफा व डल झील को हूबहू बना दिया था। ताज महल, हंपी मंदिर, अयोध्या राम मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर तो जैसे लग ही नहीं रहे थे कि ये सिर्फ प्रतिकृति हैं। इसके अलावा जो भी व्यक्ति देखने जा रहा था, बच्चे पूरे विस्तार से उस स्थल के बारे में जानकारी भी दे रहे थे। कलाकृतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक, गीत, डांस आदि बच्चों ने किए और लोगों का मन मोह लिया। अभिभावक व दर्शक जमकर तालियां बजा रहे थे। प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि बच्चों को अपने देश की संस्कृति से जोड़ने व जानकारी देने के लिए ये आयोजन किया गया है। इसीलिए इसका नाम भी संस्कृति रखा गया है। इस मौक़े पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान ज़मानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह , अजय सहाय वरिष्ठ  भाजपा नेता , सोनू सिंह समाज सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता , मार्कण्डेय यादव वरिष्ठ सपा नेता , डॉ॰ नैसार अहमद आदि उपस्थित रहे l इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों को संस्थापक अवधू सिंह यादव ने स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …