Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिक्षक ही बच्चों में उन गुणों का विकास करता है जिससे वह लक्ष्य प्राप्त करते है- प्रो. हरिकेश सिंह

शिक्षक ही बच्चों में उन गुणों का विकास करता है जिससे वह लक्ष्य प्राप्त करते है- प्रो. हरिकेश सिंह

गाजीपुर। गौरीशंकर पब्लिक स्कूल तुलसीसागर का अभिभावक सम्‍मेलन एवं वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम मुख्‍य अतिथि प्रो. हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति बीएचयू के द्वारा दीप प्रज्‍जविलत एवं माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जितेंद्र नाथ पांडेय ने किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्‍वती वंदना से हुआ। स्‍वागत गीत के साथ अतिथियों को छात्राओं द्वारा माल्‍यार्पण कर बैज लगाया गया। बच्‍चों के रंगारंग कार्यक्रम में एकल नृत्‍य प्रथम स्‍थान पर रहा। द्वितीय स्‍थान पर टाइकांडो एवं तृतीय स्‍थान पर डांडिया, होली नृत्‍य को प्राप्‍त हुआ। इसके अतिरिक्‍त छोटे बच्‍चों के कार्यक्रम लवकुश कांड, लोकगीत, बंगाली नृत्‍य, हास्‍य एंकाकी अनपढ़ता, हिंदी नाटक एवं विभाजक रेखा ने सबका ध्‍यान आकर्षि किया। विद्यालय के संस्‍थापक/प्रबंधक राजेश्‍वर प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का स्‍वागत किया एवं विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा 2021-22 प्रस्‍तुत किया एवं विद्यालय के भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्‍य अतिथि हरिकेश सिंह ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि पुस्‍तकीय ज्ञान के साथ-साथ अध्‍यापक व्‍यवहार व आचरण का भी बच्‍चों पर प्रभाव पड़ता है। जहां संस्‍कार आचरण और व्‍यवहार का सामन्‍जस्‍य है तो उस विद्यार्थी से पुरे विद्यालय की पहचान बनती है। शिक्षक ही बच्‍चों में उन गुणों का विकास करता है जिनसे वह अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त करते हैं। कार्यक्रम में मीरा राय समाजसेवी, अरुण कुमार सिंह, सानंद सिंह का स्‍वागत बुके एवं माल्‍यार्पण द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार एवं विद्यालय की निदेशिका रीता सिंह ने सभी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोआर्डिनेटर लल्‍लन सिंह, उप प्रधानाचार्या चंदना बनर्जी, इरोकिड्स की प्रिंसिपल प्रियंका श्रीवास्‍तव, सत्‍यप्रकाश त्रिपाठी, फहद खां, विजयशंकर राय, प्रमीला पाल, आकांक्षा पांडेय, जितेंद्र कुशवाहा, सुधांशु राय, जितेंद्र तिवारी, रुची राय, गजाला, सीमा शर्मा, ममता, प्रियंका यादव, अनुराग गुप्‍ता, कविता सिंह आदि की सहभागिता रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …