गाजीपुर। इंजीनियर नितेश कुमार जिला पंचायत सदस्य कासिमाबाद पंचम को जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का वारणसी मंडल का प्रभारी बनाया गया है। यह जानकारी प्रदेश संयोजक एडवोकेट नीरज इंसान ने दी है। इं. नितेश कुमार को वारणसी मंडल का प्रभारी बनाये जाने पर जिला पंचायत सदस्यों ने बधाई दी है।
