Breaking News
Home / अपराध / 9 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 17484 रुपया बरामद

9 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 17484 रुपया बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व लुटेरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 05.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 विकास सिंह मय हमराह हे0का0 श्रीप्रकाश यादव व चीता मोबाइल प्रथम के कर्म0गण का0 रमाशंकर गौतम, का0 अमित कुमार व चीता मोबाइल द्वितीय के कर्म0गण का0 चन्द्रभान व का0 मोनू कुमार के साथ ताड व आंवले का बगीचा वहद ग्राम मसोन  से कुल 07 जुआरियो 1. चन्दन राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम  नारायणपुर थाना नरही जनपद बलिया 2. सनोज कुमार पुत्र दीनानाथ राम निवासी ग्राम मसोन थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर 3.अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ब्रह्मदेव श्रीवास्तव ग्राम बालापुर (युसुफपुर) थाना मु0बाद गाजीपुर 4.हृदय नारायण चौधरी पुत्र स्व0 रामनाथ चौधरी निवासी ग्राम कोटवा थाना नरही जिला बलिया 5.राकेश माली पुत्र मंगल माली निवासी नारायनपुर थाना नरही जनपद बलिया 6. नन्दलाल चौहान पुत्र स्व0 रामवृक्ष चौहान ग्राम नारायनपुर थाना नरही जिला बलिया 7. रंगीला चौहान पुत्र स्व0  शिवलाल चौहान निवासी नारायनपुर थाना नरही जिला बलिया को मय 610 रु0 माल फड, 17484 रु0 जामा तलाशी एक अदद प्लास्टिक की तिरपाल व एक अदद गमछा तथा ताश की दो गड्डी खुली हुई कुल 104 पत्ते व दो अदद गड्डी पैक्ड व एक अदद अपाचे मोटरसाईकिल नं0 UP61AX6422 व 03 अदद मोबाइल  के साथ  समय करीब 16.55 बजे गिरफ्तार किया गया ।  मौके से जुआ खेलवाने वाले योगेश राय उर्फ पिन्कू राय पुत्र गोविन्द राय निवासी नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया व एक अन्य अभियुक्त रोहित कुमार राय पुत्र विनोद कुमार राय निवासी नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया भागने में कामयाब रहे। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 239/22 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …