Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गाजीपुर। शिक्षा की सार्वभौमिकता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा की उत्कृष्ठ प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर, नवीन शैक्षिक पद्धति प्रस्तुत करने में प्रयासरत शहर के बंधवा पीरनगर स्थित मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जैसा कि पूरी दुनिया में बच्चों को प्रोत्साहित एवं उनके उत्साह को विकसित किया जा रहा है। उसी क्रम में माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा भी पहल की गई। आयोजन के शुरूआत में मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में विभिन्न  प्रकार के दो सौ से अधिक मॉडल्स व क्राफ्ट मटीरियल्स प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण के रुप में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A. I.) द्वारा तैयार किए गये कम्प्युटर के प्रोजेक्ट, लैंड एण्ड एनर्जी कंजर्वेशन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी , ड्रीमसिटी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम , जीव-विज्ञान पर आधारित बै्रन के पार्ट्स , एम्ब्रीयो डेवलपमेंट ब्लड सरकुलेट्री सिस्टम ई-लाइब्रेरी , डोर सिक्योर्टी अलार्म , फायर अलार्म, डोर बेल व बींसवी सदी के मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल का अद्भुत मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षमता एवं दक्षता का बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के शिल्प कला , हस्थ कला एवं वैज्ञानिक चेतना का विकास किया गया। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ अन्य स्कूलों के बच्चों एवं अभिभावकों ने भी भाग लिया। बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के माॅडल्स एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट को देखकर उपस्थित लोगो ने खुब जमकर सराहना की। आयोजन के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून के द्वारा सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

25 मई को होगा UPMSRA के जनपदीय संगठन का चुनाव, सर्वेश त्रिपाठी ने अध्‍यक्ष पद के लिए ठोका दावा

गाजीपुर। UPMSRA के जनपदीय संगठन का चुनाव रविवार को होगा। इस चुनाव में संगठन के …