गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान पीजी कालेज ग़ाज़ीपुर के सभागार में प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि प्रतिभा मिश्रा उपजिलाधिकारी , गाजीपुर के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया| संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने सम्मानित मुख्य अतिथि महोदया को स्मृति चिन्ह एवं विभागाध्यक्ष डा० नीतू सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया| कार्यक्रम का आयोजन एम०बी०ए० एवं एम०सी०ए० में नवागत छात्रों के उन्मुखीकरण हेतु किया गया था, जिसमें समस्त छात्रों में एक नए जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया| संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० ने समस्त नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को बधाइयाँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की| उन्होंने बताया की सरकार के डिजिटल इण्डिया मिशन को तभी सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सकता है जब तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और उसकी सहज उपलब्धता संभव हो सके| इसी क्रम में प्रबंधक महोदय के प्रयासों से जनपद के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा आसानी से उपलब्ध कराने हेतु स्नातक स्तर पर एक अतिरिक्त सेक्शन का प्रारम्भ करवाया जिसमे नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आसानी से कम कर्च में उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं| वही स्नातकोत्तर स्तर पर इस बार सभी सीटों का आवंटन रास्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा सी०यू०ई0टी० के द्वारा डा० ए०पी०जे० कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय लखनऊ द्वारा किया गया जिससे जनपद के छात्र तकनीकी उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ा और घर से दूर जाकर अध्ययन के लिए मजबूर होना पड़ा| अपर महाधिवक्ता महोदय में जनपद के छात्रों की तकनीकी शिक्षा में रुचि और उसकी उपयोगिता को देखते हुए स्नातकोत्तर स्तर पर भी सीटों में वृद्धि करने हेतु आश्वाशन प्रदान किया है जिससे समस्त स्न्नातक के छात्रों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है| साथ हीं शिक्षण स्तर की गुणवत्ता के लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर रिसर्च लैब के निर्माण हेतु भी आदेशित किया| मुख्य अतिथि प्रतिभा मिश्रा ने समयबद्ध तरीके से अध्ययन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया| उपजिलाधिकारी ने बताया की किसी भी कठिन काम को यदि समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से किया जाये तो कोई भी कार्य काफी आसान और सफल हो जाता है| नियमित रूप से क्लास करना और प्रत्येक लेक्चर को ध्यान से सुनकर उससे ज्ञानार्जन करना ही प्रत्येक विद्यार्थी का धर्म होना चाहिए| उन्होंने समस्त नवप्रवेशित छात्र – छात्राओं को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की| छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक एवं अनुशाशन से सम्बंधित बातों से अवगत कराया| मुख्य अतिथि महोदया ने संस्थान के छात्रों को को यह भी कहा की यदि भविष्य में किसी प्रकार के शैक्षणिक सहयोग की आवश्कता होगी तो वे सदैव उपलब्ध होने की कोशिश करेंगी, जिससे समस्त छात्रों में जोश और ख़ुशी की लहर व्याप्त हो गयी| उपजिलाधिकारी के द्वारा संस्थान में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| एम०बी०ए० की छात्राएं शिवानी जायसवाल, वैष्णवी सिंह, मुस्कान जायसवाल एवं रितिका वर्मा जिन्होंने स्टॉक एक्सचेंज से सम्बंधित सेलक्शन एवं रिक्रूटमेंट मॉडल का प्रदर्शन किया था, उन्हें संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया| विभागाध्यक्ष डा० अजित प्रताप सिंह ने अतिथि का संस्थान में आने हेतु आभार प्रकट किया और उनके बताये कार्योजनाओं का अनुपालन करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया| कार्यक्रम में छात्रों को शैक्षणिक गतिविधयों के साथ साथ अनुशासनात्मक एवं शैक्षणिक सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया गया| चीफ प्रॉक्टर डा० दिनेश सिंह ने छात्रों को संसथान के आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करने और उनके ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के बारे में समझाया| उन्होंने बताया की किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब वो संस्कार का पालन करता है। संस्कार व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसकी कार्यकुशलता को सीधा प्रभावित करता है। कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप ने किया| कार्यक्रम में अजातशत्रु सिंह, राहुल आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष चन्द्र गुप्त, कमला प्रसाद गुप्त आदि उपस्थित रहे।
