Breaking News
Home / अपराध / मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, बेटा हिरासत में

मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, बेटा हिरासत में

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव में मां-बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी गयी। इस घटना में पुलिस ने सबूत और जानकारी के आधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आईजी वाराणसी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि कठउत गांव में दो महिलाओं का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगी। इस मामले में प्राप्‍त सबूत और जानकारी के अनुसार कौशल्‍या देवी 70 वर्ष पत्‍नी स्‍व. केदार राजभर व उसकी बेटी मंती देवी 40 वर्ष पत्‍नी वीरेंद्र राजभर जो मायके में एक वर्ष से रह रही थी। घटना के संदर्भ में पता चला है कि मृतक कौशल्‍या देवी का बेटा गौरीशंकर राजभर व संजय राय गांव में एक जमीन खरीदने-बेचने के विवाद में शामिल था। तीन-चार पंचायतों के बाद यह फैसला हुआ कि गौरीशंकर राजभर जमीन के विक्रेता को रुपया वापस करेंगे। गौरीशंकर ने पंचायत में स्‍वीकार किया कि वह अपना घर बेचकर पैसा वापस करेगा। चूकि घर उसके मां के नाम पर था इसलिए मां ने घर बेचने से इंकार कर दिया और पारिवारिक कलह बढ़ने लगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्‍त साक्ष्‍यों के आधार पर गौरीशंकर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गौरीशंकर राजभर ने भी थाने में मां और बहन की हत्‍या का प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे गांव के दो लोगों पर संदेह व्‍यक्‍त किया गया है। पुलिस उसके भी प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

रात 10 से 12 बजे के बीच होगा फायलेरिया सर्वे

गाजीपुर। फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत सी०एम० ओ० डा० सुनील कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन …