Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में कुमारी शिव्या प्रथम

विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में कुमारी शिव्या प्रथम

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में गाजीपुर नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (हिन्दी माध्यम) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के प्रो.आनन्द कुमार सिंह एवं गांधी शती स्मारक पी.जी.कालेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।अतिथिद्वय ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि स्थान-स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जांय तो समाज का काफी भला हो सकता है।कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘बच्चों को जेब खर्च देना चाहिए’ विषयक प्रतियोगिता में प्रीसिडियम इन्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह ने प्रथम,एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.सृष्टि यादव एवं कु.संस्कृति यादव ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग हेतु ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.रिद्धिमा ने प्रथम,इसी विद्यालय की कु.पलक राय व कु.दिशा राय ने समान अंक पाकर संयुक्त रूप से द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.अर्चिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन दोनों वर्गों के निर्णायक-मण्डल में आशुतोष श्रीवास्तव,गरिमा तिवारी,तृप्ति श्रीवास्तव एवं गुंजन चतुर्वेदी थीं। ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘भ्रष्टाचार का दानव कैसे मरेगा’ विषयक प्रतियोगिता में समता पब्लिक स्कूल की कु.आंशी यादव व कु.अर्पिता सिंह ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं सेन्ट जान्स स्कूल की कु.करनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक है’ विषयक प्रतियोगिता में एम.ए.एच.इण्टर कालेज के निखिल आनन्द गुप्ता व विकास यादव ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.दिव्या सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक-मण्डल में डा.संतोष तिवारी,डा.बालेश्वर विक्रम एवं संगीता राय थीं। कार्यक्रम में डा.रविनन्दन वर्मा,शशिकांत राय,आशुतोष पाण्डेय,राघवेन्द्र ओझा,हर्षित श्रीवास्तव,सहजानन्द राय,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,किरनबाला राय,राजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन अनुश्री एवं परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने की।धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …