गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में कानून राज की स्थापना मेरी पहली प्राथमिकता है। आमजन की सुनवाई के लिए हर संभव प्रयास होगा, हर थानों पर यह व्यवस्था की जायेगी कि आम नागरिकों की सुनवाई में कोई हीला-हवाली न हो, उसे प्राथमिकता के आधार पर उसके समस्याओं का निस्तारण किया जाये। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मैं 1992 बैच का पीपीएस अधिकारी हूं। इसके बाद इसी वर्ष मेरा आईपीएस में प्रमोशन हुआ है। गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक के रुप में मेरी पहली पोस्टिंग है। महिलाओं के अपराध के संदर्भ में हर थानों पर यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि महिलाओं की पूरी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाये। गुंडों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगेस्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति को कुर्क किया जायेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में कानून राज की स्थापना मेरी पहली प्राथमिकता- नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …