गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के स्थानांतरण को लेकर जनपद में राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो रही है, क्रिया-प्रतिक्रिया जारी है। योगी सरकार द्वारा एसपी के स्थानांतरण को लेकर ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष अवधेश राय ने कहा कि सीएम योगी के निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं। उन्होने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं। जो भी अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कुछ लोगों द्वारा साजिश करके ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ जांच के नाम पर अधिकारियों के यहां आये दिन प्रार्थना पत्र दिये जा रहे हैं। अधिकारी भी उनके साजिश में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों का भयादोहन कर रहे हैं। ऐसे अधिकारी और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी जी से मिलकर ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
