Breaking News
Home / अपराध / एमएलसी चंचल सिंह की भृकुटी तनी, पुलिस अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण

एमएलसी चंचल सिंह की भृकुटी तनी, पुलिस अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे का स्थानांतरण होते ही सियासी पारा गरम हो गया। सत्‍ताधारी पार्टी के एक मात्र जनप्रतिनिधि एमएलसी चंचल सिंह ने सीएम योगी के इस निर्णय का स्‍वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। एमएलसी चंचल सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि कुछ महीनों से अपराधी गतिविधियों को रोकन या सही पर्दाफाश करने में पुलिस पूरी तरह से विफल रही है। जैसे सकरा में हुए बीएसएफ के पत्‍नी की निर्मम हत्‍या का पर्दाफाश आम लोंग इसे संदिग्‍ध नजरों से देख रहे हैं जिसकी शिकायत हमकों मिली थी। इसी तरह दो बच्‍चों का अपहरण का पर्दाफाश अभी तक नही हुआ। सुहवल थाना में दबंगों द्वारा कुशवाहा परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह से मारने-पीटने की मामले के अलावा दर्जनों पुलिस की शिकायत हमको प्राप्‍त हुई थी जिसमे पुलिस की भूमिका बहुत संदिग्‍ध थी। इन्‍ही सभी मामलों को लेकर हम सीएम योगी महाराज से मिले और जनपद पुलिस की शिकायतों के बारे में विस्‍तार से बताया। जांच के उपरांत पुलिस अधीक्षक का स्‍थानांरण हो गया। एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्‍त सुशासन के लिए कटिबद्ध है। भ्रष्‍टाचार समाप्‍त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भ्रष्‍टाचारी अधिकारी, कर्मचारी की कोई भी गलती क्षम्‍य नही होगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जिस तरह से अपराधियों के लिए खिलाफ कार्रवाई हो रही है उसी तरह से भ्रष्‍टाचारी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ज्ञातव्‍य है कि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे का स्‍थानांतरण मुख्‍यालय पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में हुआ है। अभी तक इनको प्रतिक्षारत रखा गया है। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्‍ठान लखनऊ ओमवीर सिंह गाजीपुर के नये पुलिस अधीक्षक होंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …