Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पालिका गाजीपुर में लगभग 9 लाख की सड़क का लोकार्पण

नगर पालिका गाजीपुर में लगभग 9 लाख की सड़क का लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में एक दिन पहले ही 43 लाख के लोकार्पण के बाद आज पुनः लोकार्पण किया गया है जिसमे वार्ड नं0 7 डा0 विवेकी राय के राय कालोनी में निर्मित लगभग 9 लाख की लागत से बने सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा गाजीपुर के संयोजक श्री कृष्ण बिहारी राय एवं न०पा०प० की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और पूरा होने से पूर्व नगर के चारो दिशाओं चाहे जमलापुर हो या गोराबाजार, चाहे कपूरपुर हो या मियांपुरा सभी तरफ नगर की सड़कों व गलियों का कार्य किया गया है और इसके अतिरिक्त जहाँ जगह मिली वहाँ गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए आर0ओ0 वाटर प्लान्ट की स्थापना की गयी है। डोर-टू-डोर के माध्यम से नगर में कूड़ा उठाने का काम भी चल रहा है तो नगर में चारों तरफ दूधिया लाइट से नगर को रोशनी से प्रकाशमय बनाया गया है। श्रीमती सरिता अग्रवाल के कार्यकाल के बीच में कोरोना के कारण काफी कार्य प्रभावित हुए फिर भी कम समय में उम्मीद से बेहतर कार्य हुआ है इसके लिए हम बधाई देना चाहते हैं। न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि हम नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित है और लगातार विकास के नए-नए काम की ओर बढ़ रहे हैं। हम नगर की जनता से गाजीपुर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित बनाने में सहयोग की अपील करते हैं। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने वार्ड नं0 7 के राय कालोनी में परदेसी राम के मकान से हरिहर सिंह के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का लगभग 9 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है जिससे यहाँ की जनता को काफी सहुलियत होगी। उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर चल रहे कार्यों एवं उसमें नगारिकों से सहयोग करने की भी अपील की। अवकाश प्राप्त प्रवक्ता व्यासमुनि राय ने सरिता अग्रवाल के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सरिता जी ने जिस प्रकार से नगर के विकास में चार चाँद लगाया है वह अत्यन्त ही सराहनीय है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ राय ने नगर पालिका की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में कचहरी परिसर में स्थापित अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु लगाये गये आर0ओ0 वाटर प्लान्ट एवं तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री मनोज सिंहा द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनवाने की चर्चा की एवं नगर पालिका को बधाई दी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी, सन्तोष जायसवाल, विजयशंकर वर्मा, बच्चा तिवारी, अमरनाथ दुबे आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन अजय गुप्ता (सोनू) व आभार प्रकाश सभासद प्रतिनिधि अजय राय दारा ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा सदर के प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज अकेला, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अभिनव सिंह, निखिल राय, रेनु गुप्ता, मारकन्डेय राय, श्यामनारायण चौरसिया (बूथ अध्यक्ष), योगेन्द्र राय, राकेश चन्द्र तिवारी, उदयभान सिंह, चुन्ना राय, रामजी राय, अवधेश दुबे, ज्ञानेश्वर तिवारी, उदयशंकर सिंह, महेश राय, मोनु राय, अजय कुमार (पप्पू), नायडू, रामहरख सिंह के अलावा सभासद/प्रतिनिधि सोमेश मोहन राय, संजय कटियार, समरेन्द्र सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, नेहाल भाई, नफीस अहमद, रूपक तिवारी, कमलेश बिन्द, सहबान अली, विनोद कुशवाहा के अतिरिक्त गिरधारी जायसवाल योगेश शुक्ला, गिरधर चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, अनूप सिंह, गोपी गुप्ता, मन्नु तिवारी, संजय वर्मा आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तेज धूप, गर्मी और तप्त हवाओं(लू) के दुष्प्रभावों से लड़ सकने में सक्षम होम्योपैथी : डा. एमडी सिंह

गाजीपुर। सुप्रसिद्ध चिकित्‍सक एमडी होमियो लैब के सीएमडी डा. एम डी सिंह ने बताया कि …