गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा, दीपावली त्यौहार पर आरटीआई ग्राउंड में लगने वाले पटाखा दुकानों के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा दुकानदारों से सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी–अपनी दुकानों पर पानी,बालू,अग्निशमन यंत्र इत्यादि रखने के लिए दुकानदारों से अपील की गई।
