गाजीपुर। बिरहा सम्राट पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने सैफई जाकर धरतीपुत्र मुलायम सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद काशीनाथ यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और उन्हे ढांढस बधाया। काशीनाथ यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं कि समाजवादी पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे।
