गाजीपुर। शासन ने गांवो को साफ -सुथरा रखने के लिए ग्राम सभा स्तर पर सफाई कर्मी की नियुक्ति किया है लेकिन ग्राम सभा बरहपुर में सफाई कर्मी सफाई कब करते हैं।ये लोगो में कोतूहल का विषय बना हुआ है।नंदगंज बाजार में गंदगी का साम्राज्य है। बाज़ार के लोगो ने बताया कि नंदगंज बाजार की कभी कभार ही सफाई कर्मी सफाई करते हैं। इस समय त्यौहार का सीजन चल रहा है। और बाज़ार में जगह -जगह गंदगी है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हैं। बड़े अधिकारियों के आदेश के बाद भी कोई सफाई कर्मी बाज़ार में नहीं दिखता है। बाज़ार के लोगो ने बताया कि सफाई कर्मी बाज़ार में सफाई कभी कभार ही करते हैं। बाज़ार में नाली न होने से बाज़ार में पानी लगा है उस में से दुर्गंध आ रही है। बाज़ार के लोगो ने प्रशासन का इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल नाली निर्माण व सफाई करवाने की मांग की है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …