Breaking News
Home / अपराध / नकली नोट, बैंक के कागजात, पीली धातु व असलहा के साथ तीन ठग गिरफ्तार

नकली नोट, बैंक के कागजात, पीली धातु व असलहा के साथ तीन ठग गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 08.10.2022 को थानाध्यक्ष सादात व स्वाट टीम गाजीपुर मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र सादात मामूर होकर आपस में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर समता डिग्री कालेज के पास रेलवे क्रासिंग बहद कस्बा सादात से अभियुक्तगण 1. धुरपति बिन्द पुत्र करीमन नि0 ग्राम सालिकपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 29 वर्ष, 2-लौटू राम पुत्र स्व0 शंकर राम  नि0 ग्राम अन्दोखर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष, 3-रामधारी राजभर पुत्र स्व0 राजकुमार राजभर नि0 ग्राम वीरारायपट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र करीब 65 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्त धुरपति बिन्द उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, अभियुक्त लौटू राम उपरोक्त के पास से एक अदद सिल्ली पीली धातु वजन करीब 500 ग्राम, एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त रामधारी राजभर उपरोक्त के पास से अखबारी पेपर मे लपेटा हुआ मनोरंजन बैंक प्रत्याभूत की नोट 2000 रुपये का 47 नोट, 500 रूपये की 42 नोट तथा 200 रुपये की 94 नोट कुल 133800 रु0 तथा अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP61H9805, चेसिस नं0 MBLHA10EE89B07726 तथा इंजन नं0 HA10EA89B62325 बरामद किया गया । जिसका नम्बर प्लेट बदलकर अभियुक्तगण अपनी पहचान छिपाकर अपराध कारित करते है । पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर गाँव की भोली भाली जनता को धोखा धड़ी से उपरोक्त पीली धातु को असली सोना बताकर कम दामो में बेचा करते है और  खरीददारी के दौरान ही नकली नोटो (मनोरंज बैंक प्रत्याभूत) को गाँव की भोली भाली जनता को असली नोटो के साथ मिलाकर हेराफेरी करके धोखाधड़ी से देकर लाभ अर्जित करते है । आज भी हम लोग यही काम करने के लिये सादात रेलवे स्टेशन के पास आये थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 419,420,467,468 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.धुरपति बिन्द पुत्र करीमन नि0 ग्राम सालिकपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 29 वर्ष ।

2.लौटू राम पुत्र स्व0 शंकर राम  नि0 ग्राम अन्दोखर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष ।

3.रामधारी राजभर पुत्र स्व0 राजकुमार राजभर नि0 ग्राम वीरारायपट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र करीब 65 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण –

  1. दो अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।
  2. एक अदद सिल्ली पीली धातु वजन करीब 500 ग्राम ।
  3. मनोरंजन बैंक प्रत्याभूत की नोट 2000 रुपये का 47 नोट, 500 रूपये की 42 नोट तथा 200 रुपये की 94 नोट कुल 133800 रूपये
  4. एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP61H9805, चेसिस नं0 MBLHA10EE89B07726 तथा इंजन नं0 HA10EA89B62325 ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण –

1.मु0अ0सं0 195/2022 धारा 419,420,467,468 आईपीसी ।

2.मु0अ0सं0 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।

3.मु0अ0सं0 197/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 सुनील तिवारी स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर ।

2.प्रवीण यादव थानाध्यक्ष थाना सादात गाजीपुर ।

3.हे0का0 विनय यादव स्वाट टीम ।

4.हे0का0 रामराज सरोज थाना सादात गाजीपुर ।

5.का0 जिलाजीत वर्मा थाना सादात गाजीपुर ।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए सत्यदेव इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में शुभारंभ हुआ निशुल्क काउंसलिंग सेंटर

ग़ाज़ीपुर। जनपद में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रबन्ध निदेशक डॉ सानन्द …