गाजीपुर। प्रसिद्ध इतिहासकार उबैर्दुरहमान सिद्दीकी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रोहन बी बोत्रे से उनके आवास पर मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गाजीपुर के इतिहास के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया कि गाजीपुर जनपद का अंग्रेज शासको ने कब निर्माण किया, इसका कब विभाजन हुआ, विभाजन किन कारणो से हुआ। हिंदूस्तान की आजादी में गाजीपुर के क्रांतिकारियो का क्या अहम योगदान रहा, गाजीपुर नगर में स्थित जिलाधिकारी आवास, एसपी आवास और ऐना कोठी लार्ड कर्नावालिस मकबरे के इतिहास के संदर्भ में जानकारी साझा किये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाजीपुर का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है जिसे हर जनपदवासियो को गर्व होना चाहिए कि यहां के क्रांतिकारियो ने ब्रीटिश शासको के छक्के छुड़ा दिये थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक से मिलें इतिहासकार उबैर्दुरहमान सिद्दीकी, गाजीपुर के इतिहास पर हुई चर्चा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …