ग़ाज़ीपुर । दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर ददरा प्राथामिक विद्यालय की बत्ती गुल हुए बिगत 4 माह बीत गए लेकिन विभाग है कि ध्यान नहीं दे रहा है। आधी तूफान के कारण बिजली का एक खम्भा जहां टूटकर धाराशाई हो गया । वही 15 KB का ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली के प्रभाव में आकर निष्क्रिय हो गया और विद्यायल और आपूर्ति ठप हो गई ।जिसके चलते गांव में अंधेरा छाया हुआ है । क्षेत्र के राजभर बस्ती गांव व विद्यालय बिजलीआपूर्ति ठप हो गई। प्राथामिक विद्यायल ददरा के प्रधानाचार्य के अनुसार 1 जून 2022 को विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद लिखित शिकायत अपने स्कूल के पैड पर मोहर लगाकर अपने नजदीकी पावर हाउस के जेई को दिया गया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान पर अब तक जू तक नहीं रेगा । गाँव के समाजसेवी अनिकेत चौहान के अनुसार मोके पर प्रधानाचार्यसे जानकारी लेने के बाद अपने ट्विटर के माध्यम से उन्होंने बिजली आपूर्ति ठप होने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है ।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बिजली विभाग का कारनामा, चार महीने बाद भी ठीक नही हुआ ट्रांसफार्मर और टूटा हुआ खंभा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …