गाजीपुर। सपा संरक्षक मुलायम सिंह की हालत नाजुक की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ, शुभचिंतको में उदासी छाई हुई है, उनके स्व स्य्गेम होने की कामना को लेकर जिले में पूजा-अर्चना हो रही है। अर्श पब्लिक स्कूहल जलालाबाद दुल्लेहपुर गाजीपुर के प्रबंधक अनिल यादव मेदांता हास्पिटल गुरूग्राम में पहुंचकर सपा के राष्ट्री य अध्याक्ष अखिलेश यादव से मिलकर नेताजी के स्वाास्य्टल की जानकारी ली, अनिल यादव ने बताया कि हमें ईश्वलर पर पूरा भरोसा है की वह हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगे और शीघ्र ही नेताजी स्वास्थ्यई होकर हमलोगो के बीच आयेंगे।
