Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अनुक़्ता होण्डा लाये हैं दीपावली धनतेरस बुकिंग महोत्सव

अनुक़्ता होण्डा लाये हैं दीपावली धनतेरस बुकिंग महोत्सव

गाजीपुर। जिले के सबसे बड़े टू-व्हीलर शोरूम “अनुक़्ता होण्डा” रौज़ा, मऊ रोड,ग़ाज़ीपुर द्वारा दीपावली धनतेरस बुकिंग महोत्सव शुरू किया गया है। जिसमे अनुक़्ता होण्डा दे राहा है निशित उपहार पाने का मौका । अनुक़्ता होण्डा के प्रबंधक निदेशक मि. अजिताभ राय राहुल ने बताया कि दीपावली  धनतेरस के पावन पर्व पर  अनुक़्ता होण्डा स्कीम लांच कर रही है । इस बुकिंग महोत्सव में हर खरीद पर एक निश्चित उपहार  का अवसर मिलेगा जैसे बम्पर ऑफर होण्डा की CD-110 मोटरसायकिल,  फ्रिज, वाशिंग मशीन, माईक्रोबोवेन, लिनेवो टेबलेट, डिनर सेट, जूसर, आयरन, ग्लास सेट, कपसेट, मिल्टन बॉटल, और कैश बैक जितने का मौका। हर खरीद पर निश्चित उपहार, जिसका लाभ लेने के इच्छुक लोग जल्द से जल्द बुकिंग कराएं। प्रबंधक निदेशक ने बताया कि दीपावली  धनतेरस में गाड़ी खरीदने पर एक हेलमेट के साथ चांदी का सिक्का मुफ्त मिलेगा और साथ ही मिलेगा एक स्क्रेच कार्ड जिसमे मिलेगा उपरोक्त में से कोई भी  एक निश्चित इनाम । एक्सचेंज ऑफर में पुरानी बाइक देकर नई बाइक लेने का सुनहरा मौका साथ ही एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि अनुक़्ता  होण्डा शोरूम सप्ताह के सातों दिन खुला है रविवार को भी खुला रहता है। मालूम  हो कि अनुक़्ता होण्डा शोरूम में होण्डा की सभी मॉडल की बाइक और स्कूटर उपलब्ध है। साथ ही सर्विस के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वर्कशॉप की सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है । अतः आकर अनुक़्ता होण्डा पर ऑफर का लाभ उठायें । बुकिंग के लिए सम्पर्क करें 8303712501, 8303712502।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …