Breaking News
Home / अपराध / महिला ग्राम प्रधान के साथ दबंगो ने की मारपीट, आक्रोशित ग्राम प्रधानो ने डीएम को सौंपा पत्रक

महिला ग्राम प्रधान के साथ दबंगो ने की मारपीट, आक्रोशित ग्राम प्रधानो ने डीएम को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक के ग्राम पंचायत सुखपुरा की महिला ग्राम प्रधान ज्ञानती देवी से दबंगो द्वारा दबंगई करने, मारपीट करने से आक्रोशित ग्राम प्रधानो का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर पत्रक सौंपा और अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रक में ज्ञानती देवी ने बताया है कि वर्तमान समय में वह सुखपुरा के ग्राम प्रधान है उन्‍ही के गांव के महीचंद्र राजभर पुत्र स्‍व. सुदर्शन राजभर, कृष्‍णा राजभर पुत्र बालचंद्र राजभर, विनीत उपाध्‍याय पुत्र संजय उपाध्‍याय जो बहुत दबंग किस्‍म के आदमी है जिसमें महीचंद्र राजभर अपराधी किस्‍म का व्‍यक्ति है जिसके खिलाफ थाने में कई मुकदमें दर्ज है, जो आये दिन ग्राम सभा में हो रहे विकास कार्यो में अवरोध उत्‍पन्‍न करता है। दो अक्‍टूबर गांधी जयंती को ग्राम सभा की बैठक आयुक्‍त की गयी थी, बैठक का आयेाजन ग्राम पंचायत भवन में होना था जिसमें विकास कार्य पर चर्चा होना था। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही महीचंद्र राजभर अपने साथियो के साथ ग्राम पंचायत भवन पर आया और बैठक का विरोध करने लगा, कहा बैठक यहां नही होगी बल्कि बगीचे में होगा। जिसपर आपत्ति करने पर वह गाली देने लगा और मेरे पति धर्मेद्र विश्‍वकर्मा ने जब इस हरकत का विरोध किया तो उसे मारने पीटने लगें और बीच-बचाव करने गयी तो हमको भी जमीन पर गिरा दिया और मारापीटा। पत्रक सौंपने वालो में मुन्‍ना यादव प्रधान, मनोज राय प्रधान, चंदनी, सुनीता प्रधान सुरतापुर, अशोक सिंह यादव लख्‍मीपुर, देवंती प्रधान, मुख्‍तार बिंद प्रधान बहादुरपुर, कांता राम प्रधान जकरौली आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …