गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रबंधक डॉ. प्रीति सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात हुई। इस फिज्ड समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक और मनोरंजक क्रियाकलापों के माध्यम से सीखने और विकसित होने का अवसर प्रदान करना है। शिविर में प्रशिक्षक डॉ कौशल सिंह एवं उनकी सहयोगी जुगनू तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट टीचर अंकित मिश्रा के द्वारा पैराशूट जंपिंग, लेग क्रिकेट, ज़ुम्बा डांस, स्टिक बैलेंस सहित कई रोचक और उपयोगी क्रियात्मक खेल विद्यार्थियों के लिए कराया गया। विशेष बात यह रही कि सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डॉ. प्रीति सिंह ने भी बच्चों और शिक्षकों के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे बच्चों का मनोबल और उत्साह कई गुना बढ़ गया। उनका सहयोगी एवं प्रेरणादायक व्यवहार सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर डॉ. प्रीति सिंह ने विद्यार्थियों को फिज्ड समर कैंप की गतिविधियों में पूरे मनोयोग से भाग लेने और अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में रचनात्मकता, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। विद्यालय परिसर में दिनभर उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की अनेक गतिविधियाँ जैसे पेंटिंग ड्राइंग योग इत्यादि रचनात्मक क्रियाकलापों से युक्त खेल आयोजित की जाएंगी, जो विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का अनमोल अवसर प्रदान करेंगी। अंत में उन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह प्रबंधन तंत्र से जुड़े सभी अधिकारी गण शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण तथा सभी विद्यार्थियों और इनका प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स सबको धन्यवाद दिए ।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, अवनीश राय ,श्रेया सिंह अभिमन्यु यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक यादव, भोली त्रिपाठी , अंकिता निषाद, प्रतिमा कुशवाहा ,निशा यादव ,सुष्मिता यादव, पूजा राय ,आशीष कुमार ,भानु प्रताप, अमरलेश यादव, धीरेंद्र वर्मा, देश दीपक, सर्वेश यादव , चंद्रजीत यादव, गुरुचरण चौधरी,विशेश्वर तिवारी, प्रियंका राय, इंदुकला दुबे, अर्चना पांडे ,श्वेता पांडे , ऋतंभरा श्रीवास्तव, जानकी गुप्ता, अंकिता राय आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।