गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के संस्थापक स्व० बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पूण्यतिथि पर 27 मई को सुबह 11 बजे नगर के मिश्र बाजार स्थित कार्यालय में ‘ग्रामीणांचल के विकास में ग्रामीण पत्रकारों का योगदान’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रापए उ.प्र. के प्रभारी डा० के.एन.राय होगें। इस पुण्यतिथि पर ग्रापए के सभी तहसील अध्यक्षों के साथ ही अन्य संगठनों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी ग्रापए के जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।
