Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेराजेम गाजीपुर में जन स्‍वास्‍थ्‍य सहभागिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक वीरेंद्र यादव ने विजेताओं को किया सम्‍मानित

सेराजेम गाजीपुर में जन स्‍वास्‍थ्‍य सहभागिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक वीरेंद्र यादव ने विजेताओं को किया सम्‍मानित

गाजीपुर। स्पाइन डे के अवसर पर जन स्वास्थ्य सहभागिता कार्यक्रम किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वीरेंद्र यादव विधायक जंगीपुर उपस्थित रहे जिनका सेंटर इंचार्ज रंजीत के द्वारा माला बुके देकर सम्मानित किया गया उसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाग लिए हुए आगंतुओं को विधायक जी के द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर गोपाल यादव तथा दूसरे स्थान शांति बहन जी रही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राम सिंह और इंद्रजीत जी ने बताया कि स्पाइन डे के अवसर पर रीढ़  की हड्डी को महत्व को बताना जो की मानव शरीर की जड़ रीढ़ की हड्डी है जो कि पिछले10 साल से जनपद में आपके रीढ़ की हड्डी की देखभल सेराजेम कर रहा है उन्होंने बताया कि इस आधुनिक जीवन में भागम भाग लगा पड़ा है जहां पर लोग अपने स्पिन की केयर नहीं कर पा रहे हैं वहीं सेराजेम लोगों की रीड की हड्डी देखभाल का काम कर रहा है। आगे संबोधित करते हुए राज नारायण त्रिपाठी जी ने  बताया कि सेराजेम मिल का पत्थर आज के दौर में साबित हुआ है कि मैं 78 वर्ष की अवस्था में भी अपने आप को यंग महसूस कर रहा हूं जो की कमर दर्द घुटने में मुझे काफी आराम मिला और अंत में विधायक जी संबोधित करते हुए बताया कि हर व्यक्ति अपने दिनचर्या में काम से कम 2 घंटे शारीर के लिए  वक्त निकाले योग और थेरेपी के जरिए अपने आप को फिट रख सकता है जो की जीवन का असली दौलत सेहत है और आखरी में इन्होंने  सेराजेम की  प्रशंसा भी की जो की निशुल्क थर्मल मेसेज थेरेपी देकर जनपद केलोगों को स्वस्थ रखने का काम कर रहा है जो की गर्व की बात हैं। कार्यक्रम में उपस्थित राम सिंह इंद्रजीत सिंह चंदा सिंह राम दरस जी सेंटर मैनेजर पदमा इंदिरा सुमित्रा निशा सोनू विपिन पाठक विद्यापरा के प्रधान दारा सिंह यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे और इसे सफलतापूर्वक सम्मान समारोह को संपन्न किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.05.2025 को …