गाजीपुर। दिनांक 23 मई 2025 को समय करीब 11:00 बजे ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर अंतर्गत बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के पास मोटरसाइकिल सवार 3 युवक जो खानपुर बाजार से बिहारीगंज की तरफ जा रहे थे कि बिहारीगंज की तरफ से खानपुर की तरफ जा रही ट्रक नंबर बीआर 03 जीबी 8481 की चपेट में आ गये। जिसमें बाइक नंबर यूपी 50 आर 5131 सवार अंकित यादव (उम्र करीब 15 वर्ष) पुत्र अनिल यादव निवासी ग्राम फरीदहा (खानपुर) थाना खानपुर गाज़ीपुर, आदित्य यादव उर्फ कल्लू (उम्र करीब 18 वर्ष) पुत्र रामविलास यादव निवासी ग्राम अमेदा थाना खानपुर गाज़ीपुर व प्रवेश यादव उर्फ करिया (उम्र करीब 13 वर्ष) पुत्र हंसराज यादव निवासी ग्राम नई कोट थाना खानपुर गाज़ीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के द्वारा घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य खानपुर लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर वाराणसी पर डॉक्टर के द्वारा अंकित यादव उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है एवं आदित्य यादव व प्रवेश यादव का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा ट्रक व मोटरसाइकिल उपरोक्त को कब्जे में है।
