Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा बाजार में निकाली गई हीरो प्रिमियम बाइक रैली

जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा बाजार में निकाली गई हीरो प्रिमियम बाइक रैली

गाजीपुर। हीरो प्रि‍मियम बाइक के शोरुम हीरो प्रि‍मिया अतरौली से मंगलवार को बाइक रैली निकाली गयी। इस रैली को शिवा हीरो के सेल्‍स प्रबंधक अनिल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के संदर्भ में हीरो प्रिमिया के सेल्‍स मैनेजर रवि श्रीवास्‍तव ने बताया कि जिले के बाइक राइडर्स को विश्‍वस्‍तरीय रेंज की बाइक उपलब्‍ध कराने के लिए यह जागरुकता बाइक रैली निकाली गयी है। यह रैली जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा से होते हुए सभी मुख्‍य बाजारों में गयी और ग्राहकों को हीरो प्रिमियम बाइक प्रोडक्‍ट हार्ले डेविडसन, स्‍ट्रीम 250, स्‍ट्रीम 260, मैग्रिक 440, एक्‍स पल्‍स 210 और देश की लोकप्रिय ई-स्‍कूटर विदा के बारे में बताया। उन्‍होने बताया कि विदा प्रदूषण मुक्‍त ई-स्‍कूटर है और इसमे डबल रिमूवर बैट्री लगाया गया है। भारत में पहली बार विदा में पीएमएसएम मोटर का प्रयोग किया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 9151829892 पर संपर्क करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नरवर गांव की घटना के मामले में मुख्य अभियंता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

गाजीपुर। जिले के मरदह के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास पूजन की तैयारी के …