गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.05.2025 को थानाध्यक्ष सादात मय हमराह द्वारा अभियुक्त मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम बघरा अव्वल थाना तरवा जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के पास से थाना अन्तर्गत पचई पट्टी से बिजरवा के मध्य लूटी गयी 01 अदद सिकडी(चेन) व घटना कारित में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस के साथ बरेहता पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
