गाजीपुर। शाहफैज स्कूल के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने बताया कि खेल के महत्व और भूमिका को किसी के भी द्वारा नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है, यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण विषय है। खेल के दो सबसे अधिक महत्वपूर्ण लाभ अच्छा स्वास्थ्य और शान्त मस्तिष्क हैं। हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के समूचे विकास के लिए हरदम तत्पर रहता है अतः इसके लिए समय-समय पर खेल गतिविधियां आयोजित करता रहता है व साथ ही विद्यार्थियों को अन्य जगहों पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में सम्मिलित होने के लिए भी भेजता रहता है। इसी क्रम में 1 मई से 4 मई तक पारादीप ओडिशा में टेनिस वॉलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें हमारे विद्यालय की कक्षा 12 की प्रिया सिंह, कृतिका सिंह, सुप्रिया गुप्ता, अनुषा राय, शालिनी यादव, दीपिका पांडेय, अखिलेश कुमार एवं शिवम् यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दिनांक 11 मई को विद्यालय में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें कृति कौर, तेजस्विनी सिंह, अनुष्का, अर्पिता, अंजलि, शिल्पा, खुशी, रिद्धि, मोहम्मद युसूफ, अयन खान, शिवांश, प्रियांशु एवं विराट ने स्वर्ण पदक, आशीष खरवार ने रजत पदक और मनस ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी छात्र छात्राओं का चुनाव राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो की 25 मई को मेरठ में होगी, के लिए भी हुआ है। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने किया। उन्होंने सभी खिलाडियों को शुभकामनायें दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को प्रार्थना सभा में मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा साथ ही उनके कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति, दिनेश राय व अमन ओबैद को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, उप निदेशक समीरअधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ़ अहमद, कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति, दिनेश राय व आमना ओबैद सम्मिलित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।