Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के मुङियार सहित दर्जनो गांवो मे एक सप्ताह से विद्युत सप्लाई ठप, आम नागरिक पेयजल व ऊमस भरी गर्मी से परेशान

गाजीपुर के मुङियार सहित दर्जनो गांवो मे एक सप्ताह से विद्युत सप्लाई ठप, आम नागरिक पेयजल व ऊमस भरी गर्मी से परेशान

गाजीपुर। सैदपुर विद्युत उपकेन्द्र से मुङियार सहित आस पास के दर्जनो गांवो मे विद्युत सप्लाई की जाती है रविबार को आंधी तुफान आने से जगह जगह पेङ जङ से उखङ कर गिर गये था मेन सप्लाई के विद्युत तार टूट कर गिर गये करीब पांच दिन बीत जाने के बावजूद आज तक विद्युत सेवा बहाल नही किया गया जिससे क ई दर्जन गांव के लोग अंधकार मे रहने को विवश हॆ तथा मोबाइल चार्ज न होने से एक दूसरे के बीच सम्पर्क नही हो पा रहा है।ऊमस भरी गर्मी से लोग हाल बेहाल है।पेयजल के लिए इधर- उधर भटक रहे हॆ फिर भी विद्युत विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। विद्युत सप्लाई न होने से शादी विबाह के सीजन मे परेशानी की कल्पना नही किया जा सकता हॆ।वही कृषि कार्य भी बाधित है गॆंहू मङाई का अधर मे लटका हुआ है,सब्जी की फसले सिंचाई के अभाव मे सूख रही हॆ।सम्पर्क करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई भी संतोष जनक जबाब नही दिया जाता हॆ।पांच दिनो तक उपकेन्द्र के 2-4 किमी० दूरी तक विद्युत सेवा बहाल न हो सके इससे शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती हॆ।मेन तार सॆदपुर भितरी मार्ग पर पांच दिनो से इसी तरह पङा हुआ हॆ। जो जीता जागता उदाहरण है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मनाई गई रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती

गाजीपुर। सनबीम स्कूल गाजीपुर के द्वारा गोराबाजार स्थित टैगोर पार्क में रवींद्रनाथ टैगोर जी जयंती …