गाजीपुर। जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवाद सह0 प्रधान सहायक सायरा बानो, मु0- चंम्पाबाग, गाजीपुर की निवासी है जिनका आज दिनांक 30.04.2025 को अपरान्ह् 2.30 बजे ह्दय गति रूकने के कारण देहांत हो गया है। उनके इस दुःख घडी में जिला सूचना विभाग कार्यालय के अधिकारी राकेश कुमार एवं समस्त कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भागवान से प्रार्थना किया।
