Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर खेल महोत्‍सव में शाहफैज स्‍कूल का रहा दबदबा, नदीम अधहमी ने सफल खिलाडि़यो को किया सम्‍मानित

गाजीपुर खेल महोत्‍सव में शाहफैज स्‍कूल का रहा दबदबा, नदीम अधहमी ने सफल खिलाडि़यो को किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ‘फिट इंडिया कार्यक्रम’ के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, ग़ाज़ीपुर के तत्वावधान में दिनांक 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक “ग़ाज़ीपुर खेल महोत्सव” मनाया गया। इसमें 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस महोत्सव में खो खो, रिले रेस, डिसकस थ्रो, बैडमिंटन, शतरंज एवं शॉटपुट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। शाह फैज़ विद्यालय से लगभग 34 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। हमारे विद्यालय से खो-खो (बालक) वर्ग से शादान अहमद, रूद्र राय, रूद्र यादव, रौनक यादव, अंश यादव, ध्रुव राय, कुशाग्र कटियार, विवेक यादव, संस्कार यादव, संयम श्रीवास्तव, प्रद्युम्न यादव एवं अनमोल राय एवं बैडमिंटन (एकल) बालिका वर्ग से अन्वेषा यादव ने प्रतिभाग किया व उपविजेता रहे। खो-खो (बालिका) वर्ग से आकृति यादव, नैवैद्याआनंद, अश्का आनंद, खुशी, मेघाली राय, शगुन सिंह, शफा परवीन, काजल यादव, अनुषा यादव, दीक्षा उपाध्याय, आयुषी सिंह एवं जुनैरा मसूद ने, बैडमिंटन बालिका वर्ग (युगल) से अदिति यादव एवं नताशा, बैडमिंटन बालक वर्ग (एकल) एवं (युगल) से गौरव प्रताप सिंह, दिव्यांशु सिंह एवं कुशाग्र सिंह ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया। शतरंज में बालक एवं बालिका वर्ग से क्रमशः युसूफ, वैभव, सृजन, विख्यात, अनन्या, अदिति, विधि एवं अराध्या विजयी रहे। 200 मीटर एवं 400 मीटर रेस में क्रमशः आयुषी एवं शादान ने तथा शॉटपुट व डिसकस थ्रो बालक एवं बालिका वर्ग से कुशाग्र अदिति एवं अन्वेषा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।  इन सभी प्रतिभागियों को आज विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस सफलता में हमारे विद्यालय के अध्यापक देवेंद्र प्रजापति, दिनेश राय एवं आमना ओबैद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  इस सम्मान समरोह में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीती उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ अहमद एवं सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीडब्‍ल्‍यूडी के विकास कार्यो को लेकर डीएम की अध्‍यक्षता में हुई बैठक

गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जाने वाले नए मार्गाे एवं पूर्व निर्मित …