ग़ाज़ीपुर। चार दिन पहले तेज़ आंधी और बारिश की वजह से नंदगंज बाजार से पारस गली से बरहपुर गांव में जाने वाली सड़क के किनारे लगे विद्युत विभाग के खंभों में एक खंभा सीमेंट का नीचे से टूट कर लटक गया जिसे बाद में विभाग ने एक बांस के सहारे लगाए हुए है। उक्त रास्ते से दो पहिया ,चार पहिया, साईकिल और पैदल गांव से बाजार आते रहते है।लोगो को हमेशा भय बना रहता है कि कहीं टूटा हुआ खंभा गिर न जाय।लोगो ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से मांग किया है कि उक्त टूटे हुए खंभे को हटा कर नया खंभा लगाया जाय।
