Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज पारस गली से बरहपुर जाने वाली सड़क पर विद्युत का खंभा टूटकर लटका हुआ,दुर्घटना की आशंका

नंदगंज पारस गली से बरहपुर जाने वाली सड़क पर विद्युत का खंभा टूटकर लटका हुआ,दुर्घटना की आशंका

ग़ाज़ीपुर। चार दिन पहले तेज़ आंधी और बारिश की वजह से नंदगंज बाजार से पारस गली से बरहपुर गांव में जाने वाली सड़क के किनारे लगे विद्युत विभाग के खंभों में एक खंभा सीमेंट का नीचे से टूट कर लटक गया जिसे बाद में विभाग ने एक बांस के सहारे लगाए हुए है। उक्त रास्ते से दो पहिया ,चार पहिया, साईकिल और पैदल गांव से बाजार आते रहते है।लोगो को हमेशा भय बना रहता है कि कहीं टूटा हुआ खंभा गिर न जाय।लोगो ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से मांग किया है कि उक्त टूटे हुए खंभे को हटा कर नया खंभा लगाया जाय।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विधायक जै किसन साहू ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई अम्बेडकर जयंती

गाजीपुर। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह भितरी, पियरी, भिख ईपुर, धरवां, जेवल, देवकली, धुवार्जुन, बासूचक, …