Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हिट एंड रन के बारे में जनता को जागरुक करे परिवहन विभाग व यातायात पुलिस- डीएम

हिट एंड रन के बारे में जनता को जागरुक करे परिवहन विभाग व यातायात पुलिस- डीएम

गाजीपुर। जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हिट एण्ड रन मामलो में प्रभावित व्यक्तियों को देय लाभ के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा कार्यशाला आयोजित कर आम नागरिको को जागरूक किये जाने हेतु अभियान चलाया जाये। हिट एण्ड रन के केस में प्रभावित व्यक्ति के परिवार वालो द्वारा परिवहन विभाग में आवेदन करना होगा एवं आवेदन के साथ एफ०आई०आर० की प्रति संलग्न की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सुधार हेतु एन०एच०ए०आई०, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। मा० मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में निर्देश दिये थे, कि सड़क हादसों में मृत्यु दर कम किये जाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाये। इसके लिए गोल्डेन आवर में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा केन्द्र पहुंचाने हेतु 37 एम्बुलेन्स उपलब्ध है। आम व्यक्ति द्वारा घायलों को चिकित्सा केन्द्र पर पहुंचाने हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिये गये। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो-पहिया वाहनो के लिए हेलमेट अनिवार्य है। अतः समय समय पर लोगो को जागरूक किये जाने एवं चेकिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद से गुजरने वाली सभी हाइवे पर अवैध कट बंद कराये जाने, ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर रूट के अनुसार चलाये जाने, हाईवे पर मरम्मत कार्य कराये जाने से पूर्व रिफलेक्टर के साथ डाईवर्जन कराया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०, परिवहन विभाग, स्वास्थ विभाग, यातायात पुलिस एवं जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

गाजीपुर।  सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …